पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि के खिलाफ सडक़ों पर कांग्रेसी 

पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि के खिलाफ सडक़ों पर उतरे कांग्रेसी जिले भर में पेट्रोल पंप के सामने धरना प्रदर्शन।

बिजनौर। पेट्रोलियत पदार्थों की कीमतों में लगातार बेतहाशा वृद्धि के चलते कांग्रेसियों का पारा चढ़ गया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिले के विभिन्न स्थानों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया।

जिला मुख्यालय पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी मोहम्मद पुर देवमल एवं जिला कांग्रेस कमेटी बिजनौर ने पूरे देश में डीजल पेट्रोल के निरन्तर बढ़ते दामों को ले कर बैराज मार्ग स्थित मित्तल पेट्रोल पम्प बैराज रोड के सामने धरना दे कर प्रदर्शन किया। सभी कांग्रेस जन अपने हाथों में डीजल पेट्रोल के दाम कम करो कि मांग के नारे लिखी तख्तियां ले कर तपती धूप में बैठे रहे और जम कर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व देश के पेट्रोलियम मंत्री से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की। कहा कि देश में निरन्तर डीजल/पेट्रोल के बढ़ते दामों पर केन्द्र सरकार अंकुश लगाने में पूरी तरह फेल हो चुकी है। महामारी के चलते केन्द्र सरकार लगातार डीजल पेट्रोल के दाम बड़ा कर देश की जनता की जेब काटने का काम कर रही है। जनता के साथ की गई खुल्लमखुल्ला लूट को कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। जनता के साथ हुए किसी भी अत्याचार पर कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। चाहे कांग्रेस के एक एक कार्यकर्ता को जेल ही क्यों न जाना पड़े। धरने का नेतृत्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी मोहम्मद पुर देवमल केअध्यक्ष गुलशन कुमार ने किया। धरना देने वालों में जिला उपाध्यक्ष मुनीश त्यागी, जिला महासचिव नजाकत अल्वी, हुमायूं बेग, चितवन शर्मा, अब्दुल समद आजाद, डा. ओमप्रकाश सिंह, इकबाल अहमद, शमीम कुरैशी, विशाल कुमार, राजवीर सिंह सैनी आदि शामिल रहे।

पीएम सीएम से मांग इस्तीफा नजीबाबाद। कांग्रेस कार्यकर्ता नगर में डबल फाटक के समीप स्थित एक पेट्रोल पंप पर एकत्रित हुए। जहां उन्होंने बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने बहुत हुई महंगाई की मार, अब नहीं चाहिए मोदी सरकार लिखी तख्ती हाथों में लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के मौहम्मद अकरम खान एडवोकेट, मनोरे मियां, राकेश शर्मा, मुस्तकीम राइन, हाजी नसीम अंसारी, अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, शारीब अंसारी एडवोकेट, खालीक हुसैन, गोविंद सिंह कुशवाह, मौहम्मद नवेद, मकसूद अहमद, निसार अहमद, हाजी जहुर, फराज एडवोकेट आदि रहे।
अफजलगढ़ में कीमत वृद्धि पर जताया रोष अफजलगढ़। सबसे पहले कांग्रेसियों ने गणेश जी के दर्शन किए और हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमके नारेबाजी की। कहा कि यह वही सरकार है जो बढ़ते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों का विरोध करती थी, लेकिन पूरी तरह से झूठी साबित हुई है। आम आदमी का बजट पूरी तरह से बिगड़ चुका है।

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s