
बरसात से पहले हो नालों की सफाई: उपजिलाधिकारी। नगर पंचायत जलालाबाद क्षेत्र में किया औचक निरीक्षण।
बिजनौर। उपजिलाधिकारी नजीबाबाद ने नगर पंचायत जलालाबाद क्षेत्र का औचक निरीक्षण कर जनता से उनकी परेशानियां जानीं। उपजिलाधिकारी ने उक्त क्षेत्र मे अटे पड़े नालों को बरसात से पहले साफ कराने के निर्देश नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को दिए। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी परमानंद झा ने नगर पंचायत जलालाबाद क्षेत्र पहुंच कर औचक निरीक्षण किया। उन्होंने नगर पंचायत जलालाबाद क्षेत्र की जनता से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना और उन्हें हल कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने पाया कि जलालाबाद क्षेत्र की मुख्य समस्याओं में बाईपास मार्ग पर बने पानी के नाले बंद पड़े हैं। इस कारण लोगों को बरसात के दिनों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। एसडीएम ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी हरिनारायण सिंह को अटे पड़े नालों को हर हाल में बरसात से पहले सफाई कराकर खुलवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान जनता से मिली शिकायतों के निस्तारण को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश भी नगर पंचायत के अधिकारियों को दिए। इससे पूर्व में नगर पंचायत जलालाबाद के भाजपा के नामित सभासदों ने क्षेत्र की समस्याओं से नगर पंचायत के ईओ को अवगत कराया था। इस पर ईओ ने नामित सभासद दीपक कुमार की निगरानी में जलालाबाद-आदर्शनगर मार्ग पर लगे कूड़े के ढेरों को जेसीबी से हटवाए जाने तथा मिट्टी डलवाए जाने का कार्य कराया था। उपजिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत जलालाबाद के अधिशासी अधिकारी हरिनारायण सिंह, लेखपाल प्रमोद राजपूत, नामित सभासद दीपक कुमार, नगर पंचायत जलालाबाद का स्टाफ, सफाई नायक नईम अहमद, सोहनलाल, नौशाद, रशीद अहमद आदि मौजूद रहे।