
बिजनौर। बहुजन समाज पार्टी कार्यालय बिजनौर में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि निर्मल सिंह सागर मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल, रहे।
निर्मल सिंह सागर ने बताया की बहन कुमारी मायावती के आदेश पर बिजनौर जिला कमेटी, विधानसभा कमेटी, बूथ कमेटी, सब को भंग कर दिया गया है। अब नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जितेंद्र सागर के आदेश अनुसार पुनः सभी कमेटियों का गठन किया जाएगा।
बैठक को संबोधित करते हुए बसपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र सागर ने कहा की उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मात्र 6 महीने शेष बचे हैं, सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में पूरे तन मन धन से जुड़ जाएं। हर पदाधिकारी कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में जनता को बसपा की नीतियों के बारे में बताएं।
बसपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सागर ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी समाज के हर वर्ग के लिए काम करती है, बसपा की सरकार आने पर गरीब मजदूर किसान सभी के हितों में योजनाएं बनाकर समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंचाने का काम करती है।
अतः हमें जनता के बीच जाकर बसपा की नीतियों को बताना है ताकि 2022 में बहुजन समाज पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बन सके और बहन कुमारी मायावती पांचवी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने।
बैठक में धनीराम सिंह पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश, अखिलेश हितेषी मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल, कविराज सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल, जितेंद्र सागर बसपा जिलाध्यक्ष, इसरार नबी जिला उपाध्यक्ष, प्रमोद कुमार विधानसभा अध्यक्ष बिजनौर, ब्रह्मपाल सिंह, अमित चौधरी, संजीव दहिया, अनुज राठी, मुंशी सिद्दीक आदि मौजूद रहे।