दो पक्षों में विवाद को लेकर पुलिस कार्रवाई पर दिया था बयान।
वायरल वीडियो में सपा नेता ने किया भगवा आतंक शब्द का प्रयोग।

बिजनौर। दो पक्षों में हुए विवाद में नजीबाबाद पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए सपा नेता ने पुलिस प्रशासन व हिंदूवादी संगठनों के विरुद्ध जमकर टिप्पणियां करते हुए बयानबाजी की। सपा नेता को दो पक्षों के विवाद में एक वर्ग विशेष के लोगों के संबंध में वीडियो वायरल कर भगवाधारी गुंडे, आतंकवादी व घरों से निकाल कर गिरा गिरा कर पीटने, जाम लगाने जैसी अशोभनीय टिप्पणी करना मंहगा पड़ गया। एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह के आदेश पर पुलिस ने सपा नेता को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हिंदूवादी संगठन के नेता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने वायरल वीडियो को माहौल बिगाडऩे का प्रयास करना मानते हुए सपा नेता को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

बताया गया है कि नजीबाबाद के मोहल्ला रम्पुरा स्थित अमान नगर कालोनी निवासी सपा नेता फरहान खान पुत्र अयाज अली खां ने पति पत्नी के साथ मारपीट के मामले में एक पक्ष का साथ देते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल की थी। सपा नेता ने एक वर्ग विशेष के लोगों को भगवा आतंकवादी कहते हुए कार्यवाही न होने पर प्रशासन की ईंट से ईंट बजाने व शहर में जाम लगाने तक की चेतावनी दे डाली। इतना ही वहीं वायरल वीडियो में सपा नेता ने भगवा गुंडे व आतंकवादी जैसे विवादित बोल बोले और वीडियो में वह यहीं पर नहीं रुके बल्कि घरों से निकाल निकालकर पीटने की भी धमकी देते नजर आए। जोश में होश खोये सपा नेता का यह वीडियो वायरल होते ही दूसरे पक्ष में रोष फैल गया और हिन्दू संगठन राष्ट्रीय युवा वाहिनी के जिला अध्य्क्ष प्रफुल्ल वशिष्ठ ने थाना कोतवाली नजीबाबाद पर तहरीर देकर फरहान खान के खिलाफ वर्ग विशेष के खिलाफ विवादित भाषा प्रयोग कर समाज में वैमनस्य व उन्माद फैलाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने पुलिस को आरोपी नेता के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पुलिस ने रात्रि में ही सपा नेता को गिरफ्तार लिया और उसके खिलाफ वर्ग विशेष के लोगो को भगवा आतंकवादी, गुंडे कहकर धार्मिक उन्माद फैलाने व माहौल खराब करने का प्रयास करने के सम्बन्ध में धारा 153 क व 505 (1) सी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने शनिवार को फरहान खान का चिकित्सीय परीक्षण कराकर चालान कर दिया।

क्या था मामला?
नजीबाबाद के मोहल्ला मुगलूशाह पजाया निवासी मौ. आबिद पुत्र साबिर अपनी गर्भवती पत्नी को चिकित्सक के यहां ले जा रहा था। मोहल्ला मजीदगंज में रास्ते में खड़े ठेले को हटाने को लेकर आबिद की मोहित नामक युवक के साथ कहासुनी हो गयी थी। आरोप है कि युवक मोहित व आबिद के बीच मारपीट हो गयी। आरोप यह भी है कि मोहित व उसके साथी कुछ लडक़ों ने विरोध करने पर आबिद की पत्नी के सिर पर लकड़ी से वार कर घायल कर दिया था। पीडि़त ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने धारा 151 में आरोपी का चालान कर दिया। इससे पीडि़त पक्ष संतुष्ट नहीं था। इस संबंध में पीडि़त ने सपा नेता फरहान खान को घटना से अवगत कराया, जिस पर सपा नेता ने अपना वीडियो वायरल कर विवादित बयान देते हुए वर्ग विशेष पर अभद्र टिप्पणी की और आरोपियों पर धारा 307 में मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी।
हाथ जोड़ता नजर आया सपा नेता- सोशल मीडिया पर बयान और वीडियो जारी कर प्रशासन की ईंट से ईंट बजाने की धमकी देने वाला सपा नेता फरहान खान क्षेत्राधिकारी पुलिस गजेन्द्र पाल सिंह और थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश गौड़ से इस बार गलती की माफी देने के लिए हाथ जोड़ता नजर आया। पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने आरोपी सपा नेता फरहान खान को जिला बदर करने, गुंडा एक्ट व उसका नाम साम्प्रदायिक सूची में डालने की बात कही है।

समाजवादी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं: राशिद हुसैन
जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी जनपद बिजनौर राशिद हुसैन का कहना है कि सोशल मीडिया से ज्ञात हुआ है कि नजीबाबाद में किसी विवाद को लेकर फरहान ने अपनी एक वीडियो बनाकर बयान जारी किया है। वीडियो में अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। स्पष्ट है कि यह बयान नौसीखिए का लग रहा है। ऐसे बयानों से अप्रिय घटना हो सकती है। इस व्यक्ति से समाजवादी पार्टी का कोई लेना देना नहीं है और न यह पार्टी के किसी पद पर है। समाजवादी पार्टी कानून का पालन करती है और हिंदू मुस्लिम एकता पर काम करती है। उन्होंने सभी जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखें। जिससे जिले का माहौल खराब न हो पाए।
