डूडा कार्यालय में दलालों का बोलबाला
बिजनौर। नगर पालिका परिषद नगीना में डूडा कर्मचारी सर्वेयर मोहित कुमार के भ्रष्टाचारी आचरण के बाद लोग पशोपेश में हैं। वहीं संबंधित अधिकारियों ने भी पल्ला झाड़ने की जुगत ठान रखी है।
ऐसा नहीं है कि केवल एक या दो सर्वेयर ही भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। सूत्रों का कहना है कि यदि आप डूडा कार्यालय जाएं तो वहां कर्मचारियों से अधिक दलाल दिखाई देते हैं। बताया जाता है कि इन दलालों की पकड़ इतनी मजबूत है कि कोई बिरला ही इन्हें बिना चढ़ावा चढ़ाए डूडा कार्यालय में अपना काम करा पाता है। कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि इन दलालों को खुद डूडा अधिकारी का संरक्षण प्राप्त है। प्रधानमंत्री आवास योजना को पलीता लगा रहा यह भ्रष्ट गठजोड़ न केवल पात्रों का हक़ मारने में लगा है बल्कि अपात्रों को लाभ पहुंचाने से आम लोगों में गुस्सा भी पनप रहा है जो किसी भी अप्रिय स्थिति का कारण बन सकता है। साथ ही यह सरकार की छवि को भी हानि पहुंचाने का कार्य कर रहा है। इस संबंध में कई बार शिकायत दर्ज कराने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई न होना भी अपने आप में एक कहानी कहता है। अब देखने वाली बात यह है कि इस बार भी शिकायतों पर कोई ठोस कार्रवाई की जाएगी या फिर पहले की तरह लीपापोती कर मामले को दबा दिया जाएगा।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही युवा राष्ट्रीय लोकदल ने जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को दिये ज्ञापन में आरोप लगा कर नगर पालिका परिषद नगीना में डूडा कर्मचारी सर्वेयर मोहित कुमार का मय सबूत कच्चा चिट्ठा खोला था।