
राष्ट्रीय पंचायत राज ग्राम प्रधान संगठन के नेताओं ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को शुभकामनाएं देते हुए गावों में समुचित विकास कराने का आह्वान।
बिजनौर। राष्ट्रीय पंचायत राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश के महासचिव गणेश ठाकुर एडवोकेट के आवास पर जिला अध्यक्ष सोमदेव सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में नवनिर्वाचित सभी ग्राम प्रधानों, क्षेत्र प्रमुख सदस्यों, जिला पंचायत सदस्यों एवं ग्राम पंचायत सदस्यों को शुभकामनाएं दी।
निष्पक्षता के साथ विकास के कार्य कराएं- बैठक में सोमदेव सिंह ने जनपद के सभी ग्राम प्रधानों का आह्वान करते हुए कहा कि वह अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में निष्पक्षता के साथ विकास के कार्य कराएं। क्योंकि ग्राम प्रधान किसी एक पक्ष का न होकर पूरी ग्राम पंचायत का प्रतिनिधित्व करता है। इसलिए उन्हें इमानदारी और निष्पक्षता के साथ क्षेत्र के सभी लोगों की समस्याओं का निराकरण कराने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।
बहकावे में न आकर करें कार्य- बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव गणेश ठाकुर एडवोकेट ने कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय पंचायत राज ग्राम प्रधान संगठन ही मात्र एक ऐसा ग्राम प्रधानों का संगठन है, जिसने ग्राम प्रधानों की आवाज को शासन तक बुलंद किया है और काफी संघर्ष के बाद ग्राम प्रधानों का मानदेय निश्चित कराया। आगे भी हमारा संगठन ग्राम प्रधानों के अधिकारों के लिए संघर्षरत रहेगा। प्रदेश के सभी जनपदों में अति शीघ्र ग्राम प्रधानों के लिए ट्रेनिंग दिए जाने की तिथि निश्चित की जा रही है। इसमें उन्हें पंचायतों से संबंधित जानकारी और उनके कर्तव्यों के बारे में विस्तृत रूप से बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ तथाकथित नेता अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए नए नए संगठन बनाकर ग्राम प्रधानों को भ्रमित करने पर लगे हैं। ऐसे लोगों से सभी ग्राम प्रधान सावधान रहें, उनके बहकावे में न आएं और अपने संगठन को एकजुट होकर मजबूत करें।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष किरतपुर निरंजन कुमार, जिला महासचिव सत्यपाल सिंह, ग्राम प्रधान देवेंद्र कुमार, राजीव कुमार, नजीबाबाद ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती अंजू शर्मा, मुरादाबाद मंडल मीडिया प्रभारी डॉ. सत्येंद्र शर्मा अंगिरस, सुरेश कुमार, अजय कुमार एवं संजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।