
बिजनौर। (रायपुर सादात) कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रताप गढ़ी को शुभकामनाएं दी जा रही हैं। बिजनौर कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव मिसबाबुल हसन ने कांग्रेस कमेटी बिजनौर, उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के सचिव व पूर्व राज्य मंत्री सय्यद मुसर्रफ अली, एआईसीसी सदस्य उत्तराखंड कांग्रेस नेता राकेश नेगी व ब्लाक प्रमुख सहसपुर देहरादून सतीश आर्यन के साथ उनसे मिल कर गुलदस्ता भेंट किया। इमरान प्रताप गढ़ी ने सभी को मिठाई खिलाकर स्वागत किया और बिजनौर कांग्रेस कमेटी व बढ़ापुर विधान सभा के लोगों के बारे में विस्तार से बात की। उन्होंने बढ़ापुर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी चयन में जानकारी भी ली। साथ ही जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी बनाने की बात कही और कहा कि आने वाले विधानसभा व लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुत अच्छा जनता का प्यार मिलेगा। कांग्रेस देश में अपनी सरकार बनाएगी। इमरान प्रताप गढ़ी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान सरकार विफल रही है। बसपा और सपा ने अकलियतों के लिये कोई कार्य नहीं किया। कांग्रेस ने हमेशा अकलियतों व पिछड़ों पर हो रहे शोषण का विरोध किया है। उनकी आवाज बनकर कांग्रेस उनके साथ है। भाजपा के हर जुल्म के खिलाफ आवाज बुलन्द की है। किसी भी वर्ग के लोगों पर अगर भाजपा जुल्म करेगी तो कांग्रेस बर्दास्त नहीं करेगी।