
बसपा में विधानसभा स्तर पर संयोजक नियुक्त बिजनौर। बीएसपी कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जितेंद्र सागर ने की। बैठक में मुख्य अतिथि धर्मवीर चौधरी संयोजक सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़, आगरा, मुरादाबाद मंडल व विजय सिंह संयोजक सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़, आगरा, मुरादाबाद मंडल रहे। दोनों नेताओं का बसपा कार्यालय बिजनौर पहुंचने पर जिलाध्यक्ष जितेंद्र सागर द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
मीटिंग में धर्मवीर चौधरी व विजय सिंह ने कुमारी मायावती के दिशा निर्देशों अनुसार विधानसभा नगीना में प्रीतम सिंह व आशाराम को संयुक्त रूप से विधानसभा नगीना के संयोजक नियुक्त किया। साथ ही विधानसभा नहटौर में संयुक्त रूप से विशाल चौधरी व सत्यपाल पूर्व प्रधान को नहटौर विधानसभा का संयोजक नियुक्त किया गया। मीटिंग में धनीराम सिंह मुख्य सेक्टर प्रभारी, अखिलेश हितेषी मुख्य सेक्टर प्रभारी, जितेंद्र सागर जिला अध्यक्ष, विजय पाल सिंह सेक्टर प्रभारी, कामेंद्र सिंह सेक्टर प्रभारी, दिलीप कुमार उर्फ पिंटू जिला महासचिव, प्रमोद कुमार विधानसभा अध्यक्ष, अमित चौधरी जिला कोषाध्यक्ष, अनुज राठी जिला सचिव, ब्रह्मपाल सिंह जिला सचिव, मुंशी सदीक कार्यालय प्रभारी, संजीव धाहिया, सुमित चौधरी, चौधरी तेजपाल सिंह आदि बसपाई मौजूद रहे।