
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा धामपुर में निर्मित होने वाले 100 बेड के अस्पताल, खण्ड विकास कार्यालय, कासिमपुर गढ़ी तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अफजलगढ़ का किया गया निरीक्षण। ब्लाॅक एंव स्वास्थ्य केन्द्र में गंदगी पाए जाने पर तत्काल नियमित रूप से सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के दिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश।
बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने धामपुर में निर्मित होने वाले 100 बेड के अस्पताल, खण्ड विकास कार्यालय, कासिमपुर गढ़ी तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अफजलगढ़ का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह, एसडीएम धामपुर धीरेन्द्र सिंह, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी जौहरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

उन्होंने निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम धामपुर स्थित निर्मित होने वाले सौ बेेड वाले अस्पताल भवन का निरीक्षण किया तथा कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि यथाशीघ्र कार्य पूर्ण कर भवन को स्वास्थ्य विभाग को हस्तानान्तरित करें ताकि अस्पताल का संचालन शुरू किया जा सके। इसी के साथ उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि भवन की तैयारी के साथ-साथ तैयार होने वाले कक्षों में चिकित्सीय उपकरणों, यंत्रों एवं आवश्यक सामग्री पहुंचाना एवं उन्हें सुव्यवस्थित रूप से रखना सुनिश्चित करें और प्रयास करें कि जल्द से जल्द उक्त अस्पताल में ओपीडी सहित अन्य चिकित्सीय सुविधाओं का शुभारम्भ हो सके।

तदोपरांत उनके द्वारा खण्ड विकास कार्यालय, अफजलगढ़ का निरीक्षण किया, भवन के बाहर तथा डबाकरा हाल में गंदगी एवं निष्प्रयोज्य सामग्री पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि मीटिंग हाॅल से तत्काल निष्प्रयोज्य सामग्री को उठाते हुए उसका नियमानुसार डिस्पोजल करें और भवन की स्थिति जर्जर पाए जाने पर उन्होंने निर्देशित किया कि यदि भवन मरम्मत योग्य है तो उसकी समुचित मरम्मत कराएं अन्यथा उसे समकक्ष कार्यदायी संस्था से निष्प्रयोज्य घोषित करा कर उसके स्थान पर नए भवन निर्माण की कार्यवाही करें।

जिलाधिकारी श्री मिश्रा कासिमपुर गढ़ी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे, जहां गंदगी पाए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और कहा उनके द्वारा बैठकों एवं वर्चुअल मीटिंग में बार-बार निर्देशित किए जाने के बाद भी स्वास्थ्य केन्द्रों की समुचित सफाई न किया जाना आपत्तिजनक है।

उन्होंने संबंधित प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएं और नियमित रूप से स्वास्थ्य केन्द्र में सफाई व्यवस्था के साथ सेनीटाइजेशन आदि का कार्य भी कराएं। स्वास्थ्य केन्द्र में आक्सीजन सिलण्डर्स की समुचित न होने पर उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि तत्काल समुचित संख्या में भरे आक्सीजन सिलेण्डर की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें ताकि डिलीवरी अथवा अन्य अपात स्थिति में मरीजों के लिए उनका प्रयोग किया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अस्पताल में कोई चिकित्सक, स्टाफ एवं मरीज़ों सहित कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के नजर नहीं आना चाहिए और सभी लोग सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।