राहुल गांधी का हृदय से आभार व्यक्त करे भाजपा

🙏बुरा मानो या भला🙏

भाजपा को राहुल गांधी का हृदय से आभार व्यक्त करना चाहिए-मनोज चतुर्वेदी

आज श्री राहुल गांधी का जन्मदिन है, सबसे पहले राहुल जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।ईश्वर श्री राहुल गांधी को दीर्घायु करे।

आज इस देश में जो राष्ट्रवादी सरकार और युगपुरुष श्री नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं उसका सबसे पहला श्रेय श्री राहुल गांधी और राहुलभक्तों की टीम को जाता है। यह कड़वा सच है कि यदि श्री राहुल गांधी और राहुलभक्त टीम ने प्रयास न किये होते तो श्री नरेन्द्र मोदी इस देश के प्रधानमंत्री नहीं होते। इसके लिए प्रत्येक राष्ट्रभक्त को राहुल जी और राहुलभक्तों का हृदय से आभार व्यक्त करना चाहिए।

कितने सौभाग्य की बात है कि अपने को दत्तात्रेय गोत्र का ब्राह्मण बताने वाले श्री राहुल गांधी गले में जेएनयू धारण करके किसी भी प्रकार के हिंदुत्व को न मानने का दम भरते हैं। यह कम गर्व की बात है कि जिस चीन ने हमें कोरोना जैसी महामारी दी, उसी चीन से राहुल जी चंदा लेकर आ गए। राहुल गांधी जी के संस्कार देखिये कि वह हाफिज सईद जैसे आतंकियों के नाम के आगे भी “जी” लगाकर सम्मान देते हैं। आतंकियों से बेपनाह मौहब्बत और उनके प्रति सम्मान देने की शिक्षा तो राहुल जी को विरासत में मिली है। उनकी पूज्य माताजी भी आतंकियों की मौत पर रात-रात भर रोती रही हैं। उनकी बहनजी तो उपद्रवियों और पत्थरबाजों के घरों पर जाकर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देती रहती हैं। यही उनकी मानवता है, यह और बात है कि सेना के वीर जवानों की शहादत पर उनके परिवार वालों के लिए बहनजी के मुखारविंद से सांत्वना का एक शब्द नहीं निकलता।

राहुल गांधी जी की दूरदर्शिता देखिये कि वह पाकिस्तान जैसे दुश्मन देश से भी राजनीति की शिक्षा लेते हुए अपने ही देश के प्रधानमंत्री को हराने का फार्मूला पूछते हैं। बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्री राहुल गांधी जी एक प्रतिभाशाली वैज्ञानिक बनकर देश को कथित तौर पर आलू से सोना बनाने की विधि भी बता चुके हैं, यह और बात है कि अभी तक भी भारत सरकार ने उनकी इस महान खोज को गम्भीरता से नहीं लिया है।

श्री राहुल गांधी जी का प्रभु पर अटूट विश्वास है, इसीलिए वह देश-विदेश के मंदिरों में माथा टेकते घूमते हैं और वहां लड़कियां छेड़ने वालों पर भी निगाह रखते हैं। यह और बात है कि प्रभु के प्रति उनका भक्तिभाव केवल चुनावों के समय ही प्रबल होता है।

श्री राहुल गांधी इस देश के सबसे युवा बेरोजगार माने जा सकते हैं क्योंकि उन्हें अभी तक भी मनचाहा रोज़गार नहीं मिला है। पिछले काफी समय से बेरोजगार रहने के कारण उन्हें हर चीज़ मंहगी दिखाई देने लगी है। वह पेट्रोल-डीज़ल पर हुई तथाकथित महंगाई को रोकने के लिए महंगी से महंगी गाड़ियों से प्रदर्शन करते हैं।

वैसे आजकल वह भविष्यवक्ता बन गए हैं और कोरोना पर लगातार भविष्यवाणी कर रहे हैं, जिसका सीधा फायदा भाजपा और मोदी सरकार ले रही है।

श्री राहुल गांधी जी को शायद भगवा रंग पसंद नहीं है इसीलिए भगवा रंग से हमेशा दूरी बनाये रखते हैं। रोजा अफ्तारी करने और कराने में राहुल जी को विशेष आनन्द आता है लेकिन नवरात्रि में कन्याओं को जिमाना उनको पसंद नहीं है। दीपावली औऱ होली पर भले ही वह बधाई न दें लेकिन ईद पर बधाई देना वह कभी नहीं चूकते हैं।श्री राहुल गांधी अपने भक्तों को कभी नाराज़ और निराश नहीं करते हैं।

मोदीभक्त अपनी जीत पर ताली-थाली बजाते हैं, और राहुलभक्त गाली खाते हैं। मोदीभक्त जीत की खुशी में जब दिए जलाते हैं तब जिन्नाभक्तों के दिल जलते हैं।

हमारा तो मानना है कि श्री राहुल गांधी और राहुलभक्तों का यह मज़बूत गठबंधन श्री नरेन्द्र मोदी को कभी हारने नहीं देगा।

ईश्वर श्री राहुल गांधी और राहुलभक्तों को हमेशा ऐसे ही स्वस्थ और प्रसन्न रखे।

🖋️ मनोज चतुर्वेदी “शास्त्री”
समाचार सम्पादक- उगता भारत हिंदी समाचार-
(नोएडा से प्रकाशित एक राष्ट्रवादी समाचार-पत्र)

विशेष नोट- उपरोक्त विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं। उगता भारत समाचार पत्र के सम्पादक मंडल का उनसे सहमत होना न होना आवश्यक नहीं है।

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: