हस्तिनापुर वन्य जीव बिहार की सीमा के सुव्यवस्थितकरण की कार्यवाही की जारी, घोषणा की तिथि से 2 माह की अवधि के भीतर में जिलाधिकारी बिजनौर के समक्ष निर्धारित प्रपत्र में की जा सकती है आपत्ति-डीएफओ बिजनौर

बिजनौर। प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी विभाग, बिजनौर ने प्रमुख सचिव, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन अनुभाग 4, उत्तर प्रदेश शासन के पत्र के हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि हस्तिनापुर वन्य जीव बिहार की सीमा के सुव्यवस्थितकरण की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यवाही के लिए सीमा सुव्यवस्थितकरण के संबंध में उद्घोषणा निर्गत कर प्रस्तावित अभयारण्य के सुव्यवस्थितकरण की सीमा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में, किसी को कोई आपत्ति या किसी का कोई स्वाधिकार या अवधान अंतर्निहित होता है, तो घोषणा की तिथि से 2 माह की अवधि के भीतर में जिलाधिकारी बिजनौर के समक्ष निर्धारित प्रपत्र में आपत्ती की जा सकती है।