
बिजनौर। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंडावर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदक का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान यह चेक किया कि केंद्रों की रंगाई पुताई का कार्य सही से हुआ है या नहीं, खिड़कियां दरवाजों की मरम्मत करा दी गई है या नहीं, लाइट पंखे चालू हालत में है, डॉक्टरों की तैनाती तथा उपस्थिति, दवाइयों का स्टॉक एवं स्टॉक रजिस्टर से मिलान तथा सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

एसडीएम द्वारा जहां, जहां कमी पाई गई वहां संबंधित अधिकारी तथा डॉक्टर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।