
बिजनौर। नगीना रोड स्थित हीरो शोरूम के ऊपरी मंजिल पर शुगर मिल के सामने बेस्ट-वे लाइब्रेरी का उद्घाटन डॉ. राजेंद्र त्यागी पूर्व प्रधानाचार्य आरजेपी इंटर कॉलेज व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित के द्वारा जन समूह की उपस्थिति में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए किया गया।
लाइब्रेरी का उद्देश्य छात्र-छात्राओं की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में शांतिपूर्ण व वातानुकूलित वातावरण में तैयारी करके सफलता प्राप्त करना है। लाइब्रेरी की सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी, जिसमें विद्यार्थियों को पढऩे के लिए घर जैसा वातावरण मिलेगा विद्यार्थियों के सर्वमुखी विकास और रोजगार परक उद्देश्य प्राप्त करने का एक मात्र स्थान है, जहां पूर्ण सुरक्षित वातावरण में छात्र-छात्राएं अध्ययन करके लक्ष्य प्राप्त करने में सफल रहेंगे। इस अवसर पर लाइब्रेरी के संस्थापक कुलदीप त्यागी, मोहित त्यागी के अतिरिक्त वरिष्ठ अधिवक्ता भाजपा नेता सत्यवीर त्यागी, राजवीर त्यागी, पूर्व प्रवक्ता बास्टा संजय त्यागी सभासद नगर पालिका बिजनौर, व्यापारी नेता रजनीश अग्रवाल, कुशल पाल सिंह, केके अग्रवाल, आकाश कॉसमॉस अस्पताल मुरादाबाद, मुस्तकीम अहमद, सुमन त्यागी, सुभाष शर्मा, रीना त्यागी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। लाइब्रेरी का उद्देश्य छात्र छात्राओं को शिक्षा के लिए तैयारी करने हेतु एक वातावरण बनाना है, जिसमें छात्र-छात्राएं अपनी परीक्षाओं की तैयारी करने में सक्षम रहें। कुछ छात्र-छात्राएं ऐसे भी हैं, जिनको पढऩे के लिए एक शांत वातावरण की आवश्यकता होती है उन्हीं के लिए इस लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया।