हक के लिए चीनी मिल पर दहाड़े किसान

समस्याओं को लेकर गरजे किसानों ने जिलाधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन।
तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में गन्ना मूल्य भुगतान समेत कई समस्याएं उठाई।

बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन ने समस्याओं को लेकर किसान सहकारी चीनी मिल स्नेह रोड परिसर में पंचायत कर किसानों की विभिन्न समस्याओं को उठाया। किसानों ने जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन ने समस्याओं को लेकर किसान सहकारी चीनी मिल स्नेह रोड नजीबाबाद परिसर में पंचायत कर सिंचाई के लिए पानी छोडऩे, अनियमितताओं की जांच कराने व सभी चीनी मिलों का बकाया गन्ना भुगतान शीघ्र कराए जाने आदि की मांग उठायी। पंचायत में वक्ताओं ने कहा कि नहरों में सिंचाई के लिए समय पर पानी नहीं छोड़े जाने और अचानक गंगा में चार लाख क्यूसेक पानी छोडऩे से क्षेत्र के किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इसका मुआवजा दिलाया जाना चाहिए।

किसानों ने जिला पंचायत राज विभाग में चुनाव के दौरान विकास के नाम पर धन की अनियमितता किए जाने की बात कहते हुए मामले की जांच कराने की मांग उठायी। भाकियू की ओर से जनपद में सभी चीनी मिलों का बकाया भुगतान किसानों को शीघ्र कराया जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को संबोधित तहसीलदार राधेश्याम शर्मा को सौंपा । पंचायत की अध्यक्षता सरदार सरदूल सिंह एवं संचालन अवनीश कुमार ने किया। पंचायत में बलराम सिंह, ठाकुर गजेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह, महेंद्र सिंह, इकबाल सिंह, मदन चौहान, नरदेव सिंह, दिनेश, वीर सिंह डबास, हुकुम सिंह, प्रमोद, महेंद्र सिंह, विजेंद्र, प्रमोद शर्मा, सुनील प्रधान, राकेश प्रधान आदि मौजूद रहे।

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: