सपा नेता की छवि खराब करने की कोशिश


राजा का ताजपुर। शरारती तत्व कहीं ना कहीं सम्मानित लोगों की छवि को खराब करने के लिए आएदिन कुछ न कुछ करते नजर आते हैं। ऐसा ही एक मामला सुर्खियों में है। ग्राम प्रधान पति सपा नेता हाजी शमशाद अहमद फरीदी की छवि खराब करने के लिए शरारती तत्वों ने उनकी फेसबुक आईडी हैक कर कर आम जनता से पैसे की मांग की गई है। शरारती हैकर गिरोह ने बड़ी चालाकी के साथ हाजी शमशाद फरीदी की फेसबुक आईडी से सऊदी अरब, मुंबई, दिल्ली, सहारनपुर, बिजनौर व कश्मीर अहित अलग-अलग जगहों से अपने खाते में पैसे मंगवाने की मांग की है।

पत्नी बीमार है- बताया गया है कि हैकर मैसेज में यह मांग कर रहे थे मेरी बीवी अस्पताल में भर्ती है, जल्दी से जल्दी मेरे खाते या गूगल पर पांच हजार रुपए डाल दो। कहीं पर मैसेज में चार हजार रुपए डलवाने की मांग कर रहे थे। जब लोगों ने अचानक अपनी फेसबुक आईडी या व्हाट्सएप पर देखा तो सब लोग दंग रह गए। हाजी शमशाद अहमद फरीदी को उनके समर्थकों ने तुरंत इस बात की जानकारी ढ़ि। सपा नेता हाजी शमशाद फरीदी को दी। इस पर थाने जाकर सपा नेता ने तहरीर देकर शरारती अपराधियों खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

हरदिल अजीज हैं सपा नेता हाजी शमशाद अहमद फरीदी- इस बात को लेकर उनके समर्थकों में काफी नाराजगी देखने को मिली क्योंकि हाजी शमशाद एक नेक दिल मिलनसार समाजसेवी व्यक्ति हैं। वह दिल खोलकर गरीबों की मदद करते हैं। अफसोस की बात यह है कि वह कैसे किसी से पैसों की मांग कर सकते हैं। हर कोई सोचने पर मजबूर हो गया। जब सही जानकारी की गई तो मालूम पड़ा कि सपा नेता की फेसबुक आईडी को शरारती तत्वों ने हैक कर उनको बदनाम करने की साजिश रची है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर क्राइम को लगा दिया है।

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: