चुनावी रंजिश में चले धारदार हथियार, कई घायल
बिजनौर। नूरपुर क्षेत्र के गांव गोहावर जैत में एक महीना गुजर जाने के बाद भी ग्राम प्रधानी के चुनाव की रंजिश कम होने का नाम नहीं ले रही है। लोग चुनाव की रंजिश एक दूसरे के दिल में ले बैठे हैं। शुक्रवार को सुबह लगभग दस बजे मामूली बात को लेकर दो पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में निजामु चौधरी के पुत्र जीशान, इमरान व जुबेर घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल जीशान व उसकी मां को नूरपुरा सरकारी अस्पताल से बिजनौर के लिए रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि झगड़े का शोरगुल सुनकर पड़ोसी घरों से बाहर निकल आए। बीच बचाव की कोशिश की गई, मगर दोनों तरफ से धारदार हथियार लहराते देखकर मोहल्ले वासी खौफजदा हो गए। झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठी फटकार कर मामला शांत किया और दोनों पक्षों के गंभीर लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। यह मंजर देख कर लोग दहशत में नजर आए। गनीमत यह रही के अगर सही वक्त पर मौके पर पुलिस ना पहुंचती तो हादसा और बड़ा हो सकता था। दोनों पक्षों की तहरीर लेकर एक दूसरे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार वर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों में जो भी दोषी पाए जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।