बिजली केबल में फाल्ट से लगी आग, मकान में हुआ हजारों का नुकसान। शादी के लिए रखा सभी सामान जलकर राख।
बिजनौर। गांव नूरपुर अरब में रात्रि के समय मोहम्मद जाहिद के बंद मकान में बिजली केबल में अचानक हुए फाल्ट से आग लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया। इससे पहले ही मकान में रखी नगदी और शादी के लिए रखा दहेज का सभी सामान जलकर राख हो गया।
मोहम्मद जाहिद निवासी गांव नूरपुर अरब की बहन की अगले माह जुलाई में शादी है। उसने शादी के लिए दान दहेज का सामान घर में जमा किया हुआ था। परिजनों के अनुसार मोहम्मद जाहिद गुरुवार को शादी के अन्य सामान की खरीदारी करने के लिए नगीना गया हुआ था। देरी के चलते वह वहीं एक रिश्तेदारी में रुक गया। बीती रात दो बजे अचानक मकान में सप्लाई हो रहे बिजली केबल में फाल्ट हुआ और मकान में रखे सामान ने आग पकड़ ली। मकान से धुआं और आग की लपटें निकलती देख अन्य परिजन नींद से जागे और शोर मचाया। शोर शराबे की आवाज सुनकर पड़ोसी भी जाग गए और मौके की ओर दौड़े। घटना की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया। तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। आग से मकान में खड़ी एक मोटरसाइकिल, बच्चों की तीन साइकिल, पंखे, फ्रीज, वाशिंग मशीन, डबल बैड आदि घरेलू सामान और दहेज का सामान, नगदी आदि जलकर राख हो गई। मकान में आग से लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। आग लगने की सूचना राजस्व विभाग के अधिकारियों को दे दी गयी है।