जम्मू एयरपोर्ट परिसर में दो ब्लास्ट, इलाका सील
जम्मू (एकलव्य बाण समाचार) जम्मू एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया के पास धमाका होने से आसपास के इलाकों में अफरातफरी मच गई। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यहां 5 मिनट के अंतराल पर दो ब्लास्ट हुए। पहला ब्लास्ट परिसर की बिल्डिंग की छत पर और दूसरा नीचे हुआ। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंच चुकी है। धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। घटना रात करीब 1.45 बजे की है। घटना स्थल के पास भारतीय वायुसेना का स्टेशन हेडक्वार्टर भी है। जम्मू का मुख्य एयरपोर्ट भी इसी कैंपस में आता है। वायुसेना, नौसेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
जम्मू से एक आतंकी गिरफ्तार- इस बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने नरवाल इलाके से आतंकी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 5 किलो IED बरामद हुआ है। जांच अभी जारी है।