
बिजनौर। एमएम इंटर कालेज चांदपुर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पद पर जियाउद्दीन अल्वी एवं उपाध्यक्ष इफ्तेखार अहमद कुरैशी चुने गए हैं।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कालेज नगीना के प्रधानाचार्य अनिल कुमार चुनाव अधिकारी की देखरेख में एमएम इंटर कालेज चांदपुर की प्रबंधन समिति का चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ। कमेटी द्वारा जियाउद्दीन अल्वी को अध्यक्ष और इफ्तेखार अहमद कुरैशी को उपाध्यक्ष चुना गया। इनके अलावा मुमताज़ अहमद सचिव, शमीम अहमद उपसचिव तथा राफीउज्जमा सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष चुने गए। चुनाव के समय प्रधानाचार्य मोहम्मद ताहिर उपस्थित रहे।
एक दूसरे को बधाई- बताया गया है कि चुनाव पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ कराया गया। इसमें पूर्व कमेटी को कोई आपत्ति नहीं हुई । चुनाव परिणाम आने के बाद सभी ने एक दूसरे को बधाई दी ।
बनाए रखेंगे गरिमा- उपाध्यक्ष पद पर चुने जाने के बाद इफ्तेखार अहमद कुरैशी ने कहा कि कमेटी द्वारा जो सम्मान मुझे दिया गया है, मैं इस गरिमा को अपने कार्यकाल तक बनाए रखूंगा। उन्होंने कहा कि कॉलेज के स्टूडेंट्स या स्टाफ में यदि कोई समस्या आती है तो उसका समाधान कमेटी द्वारा किया जाएगा।