
जिले के नगर निकाय क्षेत्रों में बनेंगे स्मृति वन, आम आदमी अपने पूर्वजों की स्मृति में वहां करेंगे पौधों का रोपण, ग्रामीण क्षेत्रों में वृक्षारोपण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने पर ग्राम प्रधानों को किया जाएगा पुरूस्कृत तथा उपलब्ध कराए जाएंगे प्रशस्ति पत्र-जिलाधिकारी उमेश मिश्रा
बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कलक्ट्रेट सभागार में वृक्षारोपण कार्य से संबंधित आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए वन विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग, आवास विकास, औद्योगिक विकास विभाग, नगर विकास, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, रेशम विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, सहकारिता सहित अन्य सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए कि जिन विभागों को वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसे शत प्रतिशत पूरा करना सुनिश्चित करें। साथ ही रोपित पौधों की समुचित हिफाजत और उनकी देखरेख की व्यवस्था भी करें ताकि रोपे गए पौधों का अपेक्षित लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में वृक्षारोपण कार्यक्रम में सराहनीय कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को जिला प्रशासन की ओर से पुरूस्कृत एवं प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने सभी नगर निकाय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक नगरीय क्षेत्र में स्मृति वन स्थापित करते हुए उनमें जन सामान्य के माध्यम से अधिक से अधिक पौध रोपित कराना सुनिश्चित
करें।

जिलाधिकारी श्री मिश्रा मंगलवार अपरान्ह 12ः30 बजे कलक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने निर्देश दिए कि रोपित किए जाने वाले पौधों को वन एवं उद्यान विभाग की नर्सरी से ही खरीदा जाए ताकि अच्छे और सस्ते पौधे प्राप्त हो सकें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने-अपने लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा से पहले पूरा करने का प्रयास करें तथा जो भी पौधे रोपण का कार्य किया जाए, उसे जीओ टैग निश्चित रूप से कराएं। उन्होंने प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी को निर्देश दिये कि विभागीय नर्सरी में मांग के अनुसार पौधों की उपलब्धता का कार्य विभाग के दायित्व में शामिल है अतः उक्त कार्य पूरे मानक के अनुरूप अंजाम दें। बताया कि माह जुलाई, 21 में आयोजित होने वाले वृहद्व वृ़क्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में विभिन्न विभागों के माध्यम से 62,89,969 पौधों के रोपित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें सबसे अधिक वन विभाग द्वारा 24,66,200 पौधे रापित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कण्वाश्रम, विदुर कुटी तथा विदुर कुटी मार्ग के किनारों पर भी वृक्ष रोपित किए जाएंगें।
इस अवसर पर डीएफओ बिजनौर, नजीबाबाद मनोज कुमार शुक्ला, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।