
सांसद मलूक नागर ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने क्षेत्र की जनता की समस्याएं बताएं वह हर समस्या का निस्तारण कराने की पूरी कोशिश करेंगे।
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। बहुजन समाज पार्टी के जिला कार्यालय पहुंचे सांसद मलूक नागर का पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। बसपा सांसद मलूक नागर ने पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कारण वह बिजनौर नहीं आ सके। वह स्वयं और उनका परिवार, रिश्तेदार कोरोना महामारी की चपेट में थे। इस कारण जिला बिजनौर में आना कम रहा। उसके बावजूद वह लगातार अधिकारियों से संपर्क करते रहे और बिजनौर की जनता की नि:स्वार्थ सेवा करने के लिए अधिकारियों से कहते रहे। सांसद मलूक नागर के साथ जिलाध्यक्ष जितेंद्र सागर, मुरादाबाद मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी अखिलेश हितेषी, मुरादाबाद मंडल के सेक्टर प्रभारी कविराज, सद्दाम राणा, ब्रह्मपाल सिंह, दीपक राज, प्रमोद कुमार, देशराज भुईयार, मुंशी सिद्धीक, शौकत अली आदि बसपाई मौजूद रहे।