सरकारी पड़ेंगे पब्लिक स्कूल पर भारी। कायाकल्प मिशन के जरिए टक्कर देने की तैयारी

बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। जिला मुख्यालय के नगर क्षेत्र के स्कूलों की सूरत बदलने वाली है। नगर क्षेत्र के सरकारी स्कूल पब्लिक स्कूलों को टक्कर देने की तैयारी में हैं। विनियमित क्षेत्र द्वारा स्कूलों के कायाकल्प का काम शुरू हो गया है। बहुत जल्दी ही इन स्कूलों की तस्वीर बदल जाएगी।
शासन के आदेश पर जिले में नगर क्षेत्र के स्कूलों का कायाकल्प करने का निर्णय लिया गया था। नगर पालिका और विनियमित क्षेत्र द्वारा स्कूलों का कायाकल्प करना था।

ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायतों द्वारा स्कूलों का कायाकल्प किया गया। नगर पालिका द्वारा नगर क्षेत्र के कई स्कूलों का कायाकल्प का काम पूरा हो गया है तो वहीं विनियमित क्षेत्र द्वारा भी स्कूलों के कायाकल्प का काम शुरू हो गया है। बिजनौर नगर क्षेत्र के जाटान और मिर्दगान स्कूल में कायाकल्प का काम शुरू हो गया है। विदित हो कि स्कूलों में टाइल्स, मल्टीपल हैंडवॉश, मरम्मत कार्य, अतिरिक्त कक्ष, ओवरहैड टैंक आदि कई बिन्दुओं पर कार्य होना है। जल्दी ही स्कूलों के कायाकल्प का काम पूरा होने की उम्मीद है। नगर क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूल पब्लिक स्कूलों की तरह दिखेंगे।