
लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अनुमति एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के अनुमोदन से समाजवादी व्यापार सभा के
जिला अध्यक्ष भरत वाधवानी ने राजीव रतन गुप्ता को मलिहाबाद विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत किया है।
जिलाध्यक्ष भरत वाधवानी ने बताया कि समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के संगठन को मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र में मजबूती प्रदान करने की दिशा में स्थानीय राजीव रतन गुप्ता का मनोनयन किया गया है। राजीव रतन गुप्ता को मनोनयन पत्र देकर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री गुप्ता सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देशन में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए अथक प्रयासरत रहेंगे और पार्टी के माध्यम से समाज एवं क्षेत्र के लिए जनहित का कार्य करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि राजीव रतन गुप्ता हमेशा से पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता रहे और पार्टी उम्मीद करती है कि वह संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे तथा आने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी को जीत दिलाने की दिशा में काम करेंगे।

इस मौके पर सपा नेता अमान खां, शहजाद अहमद खां, जावेद उर्फ जज्जू, सैजू, फर्रू,अर्सलान खान, मनोज वर्मा, भगवान दास, मूर्ति वर्मा सहित काफी तादात में सपाई मौजूद रहे और राजीव रतन गुप्ता को मिठाई खिलाते हुए बधाई दी।