
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। कोहरपुर में गंगा कटान का निरीक्षण करने के बाद बिजनौर सांसद मलूक नागर ने कहा कि गंगा में हो रहे अवैध खनन को कानूनी रूप देकर वैध कर इतना राजस्व मिल सकता है। इससे इलाके की समस्या ही खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि चहुंमुखी विकास के लिए यूपी का चार हिस्सों में बंटवारा जरूरी है और वह स्वयं इस मुद्दे को लोकसभा में उठा चुके हैं।

कोहरपुर से आने के बाद सांसद ने जिला मुख्यालय स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह संसद में किसानों, अल्पसंख्यकों, अनुसूचित एवं अन्य समाज की समस्याओं को पूरी जिम्मेदारी से उठाने के साथ-साथ कोरोना संक्रमण काल में भी लगातार जनता की सेवा करने में लगे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बिजनौर गन्ने की पैदावार और मिठास में यूपी में अव्वल है। गन्ने का भुगतान समय से होता है, तो ही किसानों के परिवारों के साथ साथ व्यापारियों के घर में भी खुशियां आती हैं। उनसे पहले गन्ने और किसान यूनियन का मुद्दा कोई भी संसद में नहीं उठाता था, उन्होंने इस मुद्दे को भी उठाया।