
आर्थिक रूप से कमजोरों को सुलभ हो सस्ती चिकित्सा।
डाक्टर्स-डे की पूर्व संध्या पर महिलाओं ने की गोष्ठी।
महिलाओं ने चिकित्सा के व्यवसायीकरण पर व्यक्त की गहरी चिंता।
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। डॉक्टर्स-डे की पूर्व संध्या पर नजीबाबाद नगर में महिलाओं ने संगोष्ठी का आयोजन किया। इस अवसर पर आर्थिक रूप से कमजोर रोगियों को सरकार व चिकित्सकों की ओर से सस्ती और सुलभ चिकित्सा उपलब्ध कराने की बात कही गयी।

नगर की रमेश नगर कालोनी स्थित कवियित्री सुमन वर्मा के आवास पर उन्हीं की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी में चिकित्सा के व्यवसायीकरण पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। महिलाओं ने कहा कि कोरोना काल में चिकित्सकों ने कोरोना योद्धा के रूप में कितने ही रोगियों को जीवनदान दिया है। महिलाओं ने चिकित्सकों से मानवीय संवेदनाओं से जुडऩे, समाज के कमजोर वर्ग को हर संभव सस्ती और सुलभ चिकित्सा उपलब्ध कराने के प्रति तैयार रहने की सलाह दी। संगोष्ठी में शालिनी वर्मा, फूलमाला वर्मा, रिचा अग्रवाल, मृदुला शर्मा ने चिकित्सकों को समाज का महत्वपूर्ण अंग बताते हुए उनसे मानवीय अंगों की तस्करी रोकने, भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाने की दिशा में भी ठोस सहभागीता बनाए रखने की सलाह दी।