गुलदार ने गौशाला में गाय को बनाया निशाना। ग्रामीणों में दहशत। छाछरी टीप के जंगल में गौ संरक्षण केंद्र का मामला।

बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव छाछरी टीप के जंगल में गौ संरक्षण केंद्र के गौवंश को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। रतनपुर खुर्द के जंगल में गुलदार दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत है। काफी समय से क्षेत्र के रतनपुर खुर्द, उलेढ़ा, छाछरी टीप, फतेहपुर कला, चौकपुरी, टूंगरी, सिसौना, रावटी, माड़ी के जंगल में गुलदार दिखाई देने से किसान भयभीत हो गए हैं। गौ संरक्षण केंद्र की बाउंड्री वाल न होने से पिलर खड़े करके सुरक्षा की दृष्टि से मात्र तारबंदी की गई है। विगत रात्रि गुलदार गौ संरक्षण केंद्र में घुस गया और गौवंश को बाहर खींच कर किसान भूरे सिंह के गन्ने के खेत में उसे अपना निवाला बना लिया। गौ संरक्षण केंद्र समिति के रवि ढाका, मयंक मयूर, सौरभ शर्मा, बलवीर सिंह आदि ने जिला प्रशासन से बाउंड्री वॉल बनवाने की अपील की है, ताकि आने वाले समय में गौ संरक्षण केंद्र में गौवंश के साथ कोई और घटना न घट जाए। उक्त गौ रक्षा का केंद्र पर लगभग पांच सौ गौवंश मौजूद हैं। ऐसे में गुलदार के पहुंचने से गौ रक्षा केंद्र पर तैनात कर्मियों और समिति के पदाधिकारियों में चिंता बढ़ गई है।