
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार) समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का 48 वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ केक काटकर मनाया गया तथा उनकी लंबी आयु की कामना की गई। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के सभी पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि आने वाले 2022 के चुनाव में हम सब मिलकर जी जान के साथ चुनाव में लगेंगे तथा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को ऐतिहासिक जीत दिला कर उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बनाएंगे। कार्यक्रम में डॉ रमेश तोमर, शमशाद अंसारी, राधा सैनी, रागिब हुसैन, सतपाल सिंह, आशुतोष विश्वकर्मा, महमूद कस्सार, हाजी जावेद राईन, दारा सिंह, हनी फैसल,शुजात हुसैन, जीशान अलम, सुहेल बाकर, शेख रईस, सरफराज अहमद, इंजीनियर एमके सिंह एडवोकेट, मुस्तकीम अहमद, डॉक्टर इरफान मलिक, डॉक्टर रहमान एहसास, चौधरी दारा सिंह, संजीव यादव शाकिर खान, जगमिंदर, अशोक आर्य व अहमद खिज़र खान आदि उपस्थित थे।