
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। बहुजन समाज पार्टी की एक आवश्यक बैठक जिला कार्यालय बिजनौर में जितेन्द्र सागर जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता व विजय पाल सिंह सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मन्डल के संचालन में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि राजकुमार गौतम, रणविजय सिंह, साजिद सैफी उपस्थित रहे।
बैठक में राजकुमार गौतम पूर्व मन्त्री मुख्य सेक्टर प्रभारी बरेली, मुरादाबाद व मेरठ मन्डल ने जनपद बिजनौर की आठों विधान सभा की विधानसभा सेक्टर कमेटियों की समीक्षा की तथा संगठन को और अधिक मजबूत बनाने पर बल दिया। सेक्टर कमेटियों की समीक्षा के बाद बूथ कमेटियों के गठन की प्रक्रिया को बिन्दुवार समझाया तथा पूरे जनपद की आठों विधान सभाओं के बूथ कमेटी के गठन के कार्यक्रम घोषित किये। उन्होंने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा बहुजन समाज पार्टी बाबा साहब व कांशीराम जी के सिद्धान्तों पर काम कर रही है। समाज में गैरबराबरी व छुआछूत को समाप्त कर समतामूलक समाज की स्थापना करना चाहती है। वंचित समाज को राजनितिक, आर्थिक व सामाजिक हक व हकूक दिलाना चाहती है।

साइकिल छोड़कर हाथी की सवारी
इस दौरान मदन लाल बाल्मीकि निवासी रशीदपुर गढ़ी ने बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सागर ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया। इसके अतिरिक्त नजाकत भाई सेन्टर अध्यक्ष के नेतृत्व में शादाब, सलमान, सामुददीन, इरशाद, दानिश, शमशाद, अनस, आशिक, शाकिब, आदिल, जुल्फकार, इमरान, अफसर, शाहरुख, शारिक खान, दानिश खान, सौरभ, सलमान अली, इफ्तेखार अहमद, सिकन्दर आदि सैकड़ों व्यक्ति सपा छोड़कर बसपा में शामिल हुए। जिलाधाक्ष जितेन्द्र सागर ने माला पहना कर सभी वर्ग स्वागत किया।

बैठक में धनीराम पूर्व मन्त्री मुख्य सेक्टर प्रभारी, अखलेश हितैषी मुख्य सेक्टर प्रभारी, जगराम सिंह, मुन्ना सिह, दीपक राज, मनोज कुमार, काले राव, कविराज, कामेन्द्र सिंह, हरज्ञान प्रजापति धनीराम सैनी सभी सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मन्डल दिलीप कुमार, सुरेश सैनी, भगीरथ प्रसाद, हरदयाल सिह, ब्रह्मपाल सिंह, डा. शमशाद, परम सिंह प्रधान, सुरेन्द्र सिंह, मनोहर लाल, तिलक राज, साजिद सैफी, रणविजय सिंह, इसरार नबी आदि के अलावा आठों विधान सभा के अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।