
एआरपी एसोसिएशन ने किया नवागत बीएसए का स्वागत
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। एआरपी एसोसिएशन की ओर से जनपद में आए नवागत बेसिक शिक्षा अधिकारी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
शुक्रवार को एआरपी एसोसिएशन के प्रदेश संरक्षक एवं जिलाध्यक्ष बिजनौर के नेतृत्व में एआरपी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जनपद में पहुंचकर कार्यभार संभालने वाले नवागत बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरण यादव से शिष्टाचार भेंट की। साथ ही एआरपी एसोसिएशन की ओर से जनपद आगमन पर पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। एआरपी एसोसिएशन के प्रदेश संरक्षक तथा बिजनौर के जिला अध्यक्ष मोबीन हसन के नेतृत्व में नवागत बेसिक शिक्षाधिकारी से भेंट करने वालों में डाक्टर अतीक दानिश, तसलीम, संजीव कुमार शर्मा, सुरेंद्र चौहान, जय प्रकाश, राजीव कुमार, नवनीत चौहान आदि शामिल रहे।