मतदान से पहले ही जिला पंचायत सदस्या का अपहरण, सपा नेताओं के खिलाफ केस। वीडियो में सदस्या के पति ने सपा नेताओं पर अपहरण करने का आरोप।
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। जिला पंचायत सदस्य सोनम चौधरी का बच्चों और पति समेत अपहरण कर लिया गया, हालांकि सदस्या के पति चंगुल से निकल आए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस की कई टीम नाकेबंदी कर जिला पंचायत सदस्या को खोजती रहीं, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया। एक वीडियो में सदस्या के पति ने सपा नेताओं पर अपहरण करने का आरोप लगाया है।
शहर कोतवाली में शुक्रवार की देर शाम नजीबाबाद क्षेत्र के गांव कबाड़ीवाला निवासी ब्रजपाल सिंह ने तहरीर देकर केस दर्ज कराया। तहरीर में कहा गया कि उसके भाई मदनपाल की पत्नी सोनम चौधरी वार्ड नंबर 25 हल्दौर ब्लॉक से जिला पंचायत सदस्य है। 24 जून को उसका भाई मदनपाल अपनी पत्नी सोनम चौधरी और दोनों बच्चों के साथ बिजनौर आया था। बिजनौर से ही जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी ने इनका अपहरण कर लिया। इन्हें पंजाब में कहीं छुपाकर रखा गया था। केस दर्ज होते ही पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी। उधर मदनपाल ने भी एक वीडियो बनाकर वायरल की। इसमें सपा नेताओं समेत पांच लोगों पर अपहरण करने का आरोप लगाया। आरोप है कि हथियारों के बल पर ये लोग उन्हें पंजाब ले गए। चंगुल से निकलकर आए मदनपाल ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की।