मायावती की दूरदर्शिता और ओवैसी साहब के हसीन सपने

🙏बुरा मानो या भला🙏

मायावती की दूरदर्शिता और ओवैसी साहब के हसीन सपने—मनोज चतुर्वेदी “शास्त्री”

बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी बहन मायावती ने उत्तरप्रदेश में असदुद्दीन ओवैसी साहब की पार्टी AIMIM से गठबंधन न करने का दूरअंदेशी फैसला लेकर एक बार पुनः यह सिद्ध कर दिया है कि बहन मायावती राजनीति की एक बेहद मंझी हुई खिलाड़ी हैं।
असदुद्दीन ओवैसी साहब उत्तरप्रदेश में पांव जमाने के लिए एक मज़बूत प्लेटफॉर्म की तलाश में हैं, जिसके लिए उनके पास बसपा से बेहतर कोई प्लेटफार्म नहीं हो सकता क्योंकि BSP और AIMIM दोनों ही पार्टियां “भीम-मीम” की राजनीति करती हैं। पिछले कुछ समय में मुस्लिम समाज में ओवैसी साहब जैसे फायरब्रांड नेताओं का कद काफ़ी बढ़ा है। लेकिन ओवैसी साहब पर यह इल्ज़ाम है कि वह भाजपा की B पार्टी हैं, हालांकि ओवैसी साहब और भाजपा दोनों ही इस बात को सिरे से नकारते हैं। उधर दलित विरोधी पार्टियां लगातार यह आरोप भी लगा रही हैं कि BSP और BJP अप्रत्यक्ष रूप से गठबंधन कर चुकी हैं, जिसे बहन मायावती कई बार सिरे से ख़ारिज कर चुकी हैं। ऐसे में अगर BSP असदुद्दीन ओवैसी साहब से हाथ मिलाती हैं तो दलित विरोधी पार्टियों का आरोप और भी मजबूती पकड़ लेगा और यह किसी भी प्रकार से BSP के हित में नहीं हो सकता।

बहन मायावती किसी भी सूरत में यह भी नहीं चाहेंगी कि उनके दलित वोट बैंक में कोई सेंध लगाए और वह बेहतर जानती हैं कि इस समय AIMIM के पास इतना मज़बूत मुस्लिम वोट बैंक नहीं है, जिसका कोई फ़ायदा BSP को मिल सके। अलबत्ता यह हो सकता है कि AIMIM जैसी कट्टरपंथी पार्टी से गठबंधन करने से BSP को मिलने वाला थोड़ा बहुत ब्राह्मण वोट भी उनसे दूर जा सकता है और यदि ऐसा होता है तो BSP को बहुत नुकसान हो सकता है।

असदुद्दीन ओवैसी साहब एक कट्टरपंथी नेता हैं, और उत्तरप्रदेश में उनके राह में सबसे बड़ी रुकावट है, समाजवादी पार्टी। ओवैसी साहब को BSP या BJP से कोई ख़तरा नहीं है, क्योंकि जिस मुस्लिम वोट बैंक पर असदुद्दीन ओवैसी साहब की निगाह है वह अभी तक समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ है। क्योंकि प्रदेश का मुसलमान अभी तक भी “मुल्ला” मुलायम सिंह जी को ही अपना सच्चा हमदर्द मानता है और दूसरी तरफ़ आजम खान साहब की लकीर भी बड़ी है। इसलिए ओवैसी साहब के लिए जरूरी है कि वह आजम खान साहब जैसे मुस्लिम रहनुमाओं की लकीर को छोटा करें और उसके लिए उनसे बड़ी लकीर खींचें। औऱ बड़ी लकीर खींचने के लिए ओवैसी साहब को सवारी भी बड़ी करनी होगी। इसीलिए उन्होंने “हाथी” को चुना है, लेकिन फिलहाल बहन मायावती की राजनीतिक दूरदर्शिता ने ओवैसी साहब के “हसीन सपनों” पर पानी फेर दिया है। ….लेकिन यह राजनीति है साहब, यहां वक़्त और ज़बान पलटते देर नहीं लगती।

🖋️ मनोज चतुर्वेदी “शास्त्री”
समाचार सम्पादक- उगता भारत हिंदी समाचार-
(नोएडा से प्रकाशित एक राष्ट्रवादी समाचार-पत्र)

व्हाट्सऐप-

9058118317

ईमेल-
manojchaturvedi1972@gmail.com

ब्लॉगर-

https://www.shastrisandesh.co.in/

फेसबुक-

https://www.facebook.com/shastrisandesh

ट्विटर-

विशेष नोट- उपरोक्त विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं। उगता भारत समाचार पत्र व newsdaily24 के सम्पादक मंडल का उनसे सहमत होना न होना आवश्यक नहीं है। हमारा उद्देश्य जानबूझकर किसी की धार्मिक-जातिगत अथवा व्यक्तिगत आस्था एवं विश्वास को ठेस पहुंचाने नहीं है। यदि जाने-अनजाने ऐसा होता है तो उसके लिए हम करबद्ध होकर क्षमा प्रार्थी हैं।

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: