
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। श्रम विभाग द्वारा देव रबर फैक्ट्री नगीना रोड बिजनौर में हुए हादसे में मृतक श्रमिक के आश्रितों को क्षतिपूर्ति स्वरूप शासन द्वारा उपलब्ध कराई धनराशि से आर्थिक मदद उपलब्ध कराई गई है।

सहायक आयुक्त श्रम, प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया गया कि विगत 16, जून, 2021 को देव रबर फैक्ट्री नगीना रोड बिजनौर में हुए हादसे में श्रमिक सुरेश कुमार की मौत हो गई थी।

उन्होंने बताया कि मृतक श्रमिक सुरेश कुमार के आश्रितों को क्षतिपूर्ति स्वरूप शासन द्वारा आज ही उपलब्ध कराई गई धनराशि रुपए 12.50 लाख का भुगतान कर मृतक के परिवार के सदस्यों को आर्थिक सहायता मुहैया कराई गई है।