पर्यावरण संरक्षण का विकल्प वृक्षारोपण: कपिल देव अग्रवाल
गंगा बैराज पर वृहद स्तर पर पौधारोपण। मंडलायुक्त मुरादाबाद मण्डल अनन्जय कुमार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष बाल्मिकी द्वारा भी किया गया पौधारोपण।

रामनाथ सिंह
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार) राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उत्तर प्रदेश/प्रभारी जिला मंत्री बिजनौर कपिल देव अग्रवाल द्वारा राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत गंगा बैराज स्थित भूभाग पर पौधे रोपित किए गए।


इस अवसर पर मंडलायुक्त मुरादाबाद मण्डल अनन्जय कुमार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष बाल्मिकी द्वारा भी पौध रोपित कर वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया तदोपरांत उनके द्वारा गंगा में दूध अर्पित कर पूजा अर्चना की गई।



प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि बढ़ते जलवायु प्रदूषण पर समुचित नियंत्रण स्थापित करने और वातावरण में प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन लेविल बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण ही एक मात्र विकल्प है।


उन्होंने डीएफओ को निर्देश दिए कि जिले के वृक्षारोपण कार्यक्रम में सबसे अधिक लक्ष्य वन विभाग का है, अत: लक्ष्य के सापेक्ष पौधों का रोपण सुनिश्चित करते हुए उनके संरक्षण का भी पुख्ता इंतजाम करें ताकि कोई भी पौधा खराब न होने पाए।

उन्होंने कहा कि जीवन में वृक्ष का बहुत ही अहम महत्व है, वृक्ष जहां हमें ऑक्सीजन देते हैं, वहीं वातावरण में मौजूद कार्बनडाई ऑक्साईड जैसी हानिकारक गैस को एब्जार्ब करते हैं और वृक्षों से ही हमें फल, फूल, औषधी प्राप्त होती है। उन्होंने जन सामान्य का आह्वान किया कि अपने खाली भूभाग पर वृक्षारोपण जरूर करें और अन्य लोगों को भी इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए प्रेरित करें ताकि जलवायु प्रदूषण के शुद्विकरण में अपना योगदान अदा कर सकें।


कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन भगवानशरण दास, डीएफओ बिजनौर एम सिम्मरन, उप जिलाधिकारी सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक, चांदपुर कुवंर वीरेन्द्र प्रताप सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मोहित कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार, तहसीलदार सदर श्रीमती प्रीति सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी, जन प्रतिनिधि एवं एनरसीसी कैडेट्स मौजूद थे।
