कण्व आश्रम के सौंदर्यीकरण में तेजी। डीएम ने लिया जायजा। पैराग्लाइडिंग की संभावनाओं की तलाश। जलीय क्षेत्र में नौकायन के लिए भी कार्य योजना।

कण्व आश्रम के विकास एवं सौंदर्यकरण के लिए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा आश्रम का किया गया स्थलीय निरीक्षण, आश्रम स्थल पर कण्व आश्रम से संबंधित अभिलेखों, सामग्री तथा अन्य जानकारियों के संलकन के लिए स्मारिका बनाने के दिए निर्देश।

बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। जिलाधिकरी उमेश मिश्रा ने ग्राम रावली क्षेत्र स्थित कण्व आश्रम का निरीक्षण करते हुए वहां के विकास और उसके सौंदर्यीकरण करने का जायजा लिया। जिलाधिकारी श्री मिश्रा ने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिए कि कण्व आश्रम की भूमि पर स्मारिका भवन, तालाब और वृक्षारोपण का कार्य कराएं तथा आश्रम को प्रभावित करने वाली नदियों का पानी रोकने के लिए मालन एवं गंगा के तट पर बांध का निर्माण कराएं ताकि आश्रम में पानी का भराव न होने पाए।
उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि कण्व आश्रम स्थल पर होने वाले निर्माण कार्य मनरेगा से कराएं ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार भी प्राप्त हो सके। अधिशासी अभियन्ता लोनिवि को निर्देश दिए कि दूर तक फैले रेतीले मैदान में पैराग्लाइडिंग की संभावनाओं को तलाश करें और जलीय क्षेत्र में नौका क्रीड़ा के लिए भी कार्य योजना बनाएं ताकि स्थानीय एवं बाहर से आने वाले पर्यटकों को मनोरंजन एवं आनन्द की सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि कण्व आश्रम के नजदीक जमीन का भराव कराते हुए उस पर स्मारिका का निर्माण कराएं और भवन में पौराणिक धरोहरों को संकलित करने की कार्यवाही करें तथा उसके आसपास जानकारी पर आधारित पट्टिकाएं भी लगाई जाएं ताकि आगंतुकों को इस स्थान की प्राचीनता और उसके इतिहास का ज्ञान हो सके।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट/खण्ड विकास अधिकारी मुहम्मदपुर देवमल मोहित कुमार, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सुनील कुमार, तहसीलदार सदर प्रीति सिंह के अलावा अन्य अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे।

