
बिजनौर के जबर शेर जम्मू कश्मीर में सुरक्षा सेवा पदक से सम्मानित।
संवेदनशील इलाकों में उत्कृष्ट कोटि की डयूटी करने के लिए डायरेक्टर जनरल सीमा सुरक्षा बल ने पदक से नवाजा।
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। जनपद के शेर ने जम्मू कश्मीर में बिजनौर का नाम रौशन किया है। बिजनौर निवासी जबर शेर हुसैन, अस्सिटेन्ट कमांडेन्ट सीमा सुरक्षा बल को जम्मू कश्मीर में उत्कृष्ट कोटि की डयूटी करने के लिए डायरेक्टर जनरल सीमा सुरक्षा बल ने आन्तरिक सुरक्षा सेवा पदक से सम्मानित किया गया। उनके इस सम्मान से उनके परिजनों व शुभचिंतकों में खुशी की लहर है।

जनपद मुख्यालय बिजनौर के मुकरपुरखेमा उर्फ बुखारा निवासी जबर शेर हुसैन सीमा सुरक्षा बल में 1998 में भर्ती हुए तथा वर्तमान समय में अस्सिटेंट कमांडेन्ट के पद पर 92 बटालियन अखनूर जम्मू और कश्मीर में पाक सीमा पर तैनात हैं। अस्सिटेन्ट कमांडेन्ट सीमा सुरक्षा बल जबर शेर हुसैन को वर्ष 2015 से लेकर वर्ष 2019 तक श्रीनगर के अति संवेदशील इलाके जैसे एयर फोर्स स्टेशन अवन्तिपुरा, पुलवामा, पन्थाचैक श्रीनगर में उत्कृष्ट कोटि की ड्यूटी करने के लिए डायरेक्टर जनरल सीमा सुरक्षा बल ने आन्तरिक सुरक्षा सेवा पदक देकर सम्मानित किया है।

उनके सम्मान से उनके परिजनों व शुभचिंतकों में खुशी की लहर है। शुभचिंतक उनके परिजनों को बधाई दे रहे हैं। एकलव्य बाण परिवार उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

