सीएए के बवाल का आरोपी 25 हजारी गिरफ्तार
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुए बवाल आरोपी आदिल उर्फ चुहिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। 25 हजार के ईनामी को दबोचने के लिए एसटीएफ और पुलिस की टीम लगी हुई थीं।
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जिलेभर में बवाल के साथ ही बिजनौर शहर में तोड़फोड़ और आगजनी हुई थी। इस मामले में शहर कोतवाली में सात केस दर्ज कर 50 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी की गई थी। बवाल में शहर के मोहल्ला काजीपाड़ा निवासी आदिल उर्फ चुहिया भी आरोपी था। उसके खिलाफ बलवा, आगजनी, सरकारी सम्पत्ति नष्ट करने समेत विभिन्न धाराओं में सात मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी न होने एसपी ने उस पर ₹25 हजार का इनाम की घोषित किया था। एसटीएफ और पुलिस उसकी तलाश में जुटी रही, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। शुक्रवार को एसटीएफ और शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि वह अपने घर पर आया हुआ है, तभी उसे दबोच लिया गया।

