
मलिहाबाद, लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। भाजपा प्रत्याशी निर्मल वर्मा ने 76 वोट हासिल कर ब्लॉक प्रमुख पद पर कब्जा कर लिया। वहीं प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी विद्यावती को मात्र 07 वोट प्राप्त हुए। गिनती के दौरान 6 मत इनवेलिड निकले, एक वोटर ने वोट नहीं डाला।

शनिवार को सुबह 11 बजे शुरू हुए अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित मलिहाबाद ब्लॉक प्रमुख सीट के चुनाव 3 बजे शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन हुए। तत्पश्चात मतों की गणना शुरू होकर परिणाम घोषित किये गए। इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था का चाक चौबंद प्रबंध किया था।
मतदान में नोडल अधिकारी शंभू शरण और सीओ योगेंद्र सिंह ने मुख्य गेट पर बनाई गई बैरिकेडिंग पर वोटरों की आईडी देखकर उन्हें मतदान परिसर में जाने की अनुमति दी। साथ ही मतदान परिसर में जाने से पहले ब्लॉक प्रशासन द्वारा बनाई गई कोविड-19 डेस्क पर थर्मल स्क्रीनिंग मास्क और सैनिटाइजेशन के बाद ही वोटर वोट डाल सके।

सहायक निर्वाचन अधिकारी सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कुल 90 वोट पड़ने थे, जिसमें से 89 वोट ही पड़ सके, एक वोटर वोट डालने के लिए नहीं आया। कुल 76 वोट भाजपा प्रत्याशी निर्मल वर्मा को प्राप्त हुए जबकि 7 वोट समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी विद्यावती को प्राप्त हुए। साथ ही 6 मत इनवेलिड निकले।
बीडीओ डॉ संस्कृता मिश्रा ने बताया वोटिंग से लेकर काउंटिंग तक पूरी वीडियोग्राफी करवाई गई है। ब्लॉक परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम दुरुस्त रहे।

