
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। बहुजन समाज पार्टी के जिला सचिव सद्दाम राणा ने कहा कि मुस्लिम समाज को बसपा का समर्थन करना चाहिए क्योंकि मुस्लिम समाज का हित बसपा में सुरक्षित है, और रहेगा।
सद्दाम राणा ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार में सुख और शांति रहती है। कहीं पर हिंदू मुस्लिम दंगे नहीं होते और प्रदेश की जनता शांति के साथ रहती है, राज्य में कानून का राज होता है। गुंडे और बदमाश जेलों में बंद होते हैं।
बसपा जिला सचिव सद्दाम राणा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय की नीति पर काम करती है और समाज के सभी वर्गों को जोड़कर आपस में भाईचारा पैदा करती है, जिससे राज्य में शांति बनी रहती है।
बसपा सरकार में अधिकारी करते हैं जनता के काम-
बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करने के लिए रात दिन मेहनत कर रहे बसपा जिला सचिव सद्दाम राणा ने कहा कि बसपा की सरकार में जनता को ऑफिसों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। अधिकारी वक्त पर ऑफिस पहुंचते हैं और जनता का काम करते हैं। गरीब मजदूर किसान सभी का काम वक्त पर होता है। अतः हम सभी को बसपा का समर्थन करना चाहिए, जिससे विधानसभा 2022 के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को पूर्ण बहुमत मिल सके और बहन कुमारी मायावती पांचवीं बार मुख्यमंत्री बन सके।

