बकरीद के चांद का हुआ ऐलान, 21 जुलाई को मनाई जाएगी बकरीद, मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने किया एलान।
लखनऊ। उलमा-ए-फरंगी महल की कायम की हुई तारीखी मरकज़ी चांद कमेटी ने मुसलमानों से चांद देखने की अपील की है। काजी-ए-शहर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की अध्यक्षता में कमेटी के सदस्यों की बैठक मौलाना ने तमाम मुसलमानों से अपील की कि इतवार को बकरीद का चांद देखने का एहतिमाम करें।
इस सिलसिले में निम्नलिखित मोबाइल नम्बरों और ईमेल व वेबसाइट पर सम्पर्क करें: ई-मेल imamkarasheed@gmail.com, m.chandcom@farangimahal.com, वेबसाइट http://www.farangimahal.in पर भी चांद का ऐलान किया जायेगा।