ऑनलाइन घोषणा पत्र भरेंगे जिले के किसान
सर्वे से मिलान के बाद ही होगा सट्टा निर्धारित
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। जिले में किसान अब ऑनलाइन घोषणा पत्र भरेंगे। इससे पहले किसानों द्वारा मेनुवल ही घोषणा पत्र भरा जाता था। किसानों के घोषणा पत्र का सर्वे से मिलान होने के बाद ही सट्टा निर्धारित होगा। गन्ना विभाग ने ऑनलाइन किसानों से घोषणा पत्र भरवाने की तैयारी शुरू कर दी है।
किसान अपना घोषण पत्र वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन भरेंगे। किसानों को ऑनलाइन घोषणा पत्र के साथ अपने अभिलेख अपलोड करने होंगे। किसान को पहचान के लिए आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राईविंग लाइसेंस या बैंक पासबुक की प्रति अपलोड करनी होगी। गन्ना क्षेत्रफल, कितनी पेड़ी, कितना पौधा, कितनी जमीन भी भरा जाएगा।
विदित हो कि पहले किसान घोषणा पत्र को ऑनलाइन नहीं भरते थे। पहली बार जिले के सभी किसानों द्वारा भरे गए ऑनलाइन घोषणा पत्र की जांच सर्वे टीम द्वारा की जाएगी। जिन किसानों का घोषणा पत्र सभी आवश्यक अभिलेख सहित अपलोड नहीं होगा उनका सट्टा संचालित नहीं होगा। किसानों को समय से अपना सट्टा संचालित कर निर्बाध रूप से गन्ना आपूर्ति करने में कोई कठिनाई न हो इसके लिए समय से ऑनलाइन घोषणा पत्र भरें। ऐसा माना जा रहा है कि ऑनलाइन घोषणा पत्र भरने से कुछ किसानों को दिक्कत हो सकती है।
बताया गया है कि गन्ना सीजन शुरू होने से पहले गन्ना पर्ची की जगह मोबाइल फोन पर मैसेज दिए गए है। मोबाइल पर आने वाले मैसेज को लेकर किसानों को कोई परेशानी नहीं हुई। सभी किसानों ने मैसेज पर ही चीनी मिलों को गन्ना बेचा है।
जिला गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह ने बताया कि गन्ना आयुक्त के निर्देश पर जिले में सभी किसान अपना घोषणा पत्र ऑनलाइन भरेंगे। उसकी जांच सर्वे टीम द्वारा की जाएगी। ऑनलाइन घोषणा पत्र भरने में किसानों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

