राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का धरना समाप्त
अब १५ को लखनऊ में करेंगे आयुक्त का घेराव
बिजनौर। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने डीसीओ कार्यालय पर मांगों को लेकर किया जा रहा धरना समाप्त कर दिया है। जिलाध्यक्ष विनोद कुमार बिट्टू ने कहा कि 15 जुलाई को बिजनौर से किसान लखनऊ पहुंचकर गन्ना आयुक्त कार्यालय का घेराव करेंगे।
पिछले कई दिनों से डीसीओ कार्यालय पर किसानों का ब्याज, बकाया गन्ना मूल्य भुगतान और 450 रुपए कुंतल गन्ने के दाम की मांग को लेकर धरना चल रहा था। जिलाध्यक्ष विनोद कुमार बिट्टू ने बताया कि डीसीओ ने किसानों के ब्याज को लेकर गन्ना आयुक्त कार्यालय को पत्र लिखा है। साथ ही उन्होंने चीनी मिलों को निर्देश दिए हैं कि किसानों के ब्याज का समस्त ब्यौरा निकालें और सूची किसानोंं को उपलब्ध कराएं।
जिलाध्यक्ष विनोद कुमार बिट्टू ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह के नेतृत्व में किसान 15 जुलाई को गन्ना आयुक्त का घेराव करेंगे। बिजनौर से 14 जुलाई को बड़ी संख्या में किसान लखनऊ के लिए निकलेंगे। किसानों के धरने पर जिलाध्यक्ष विनोद कुमार बिट्टू, पश्चिमी महासचिव कैलाश लाम्बा, गौरव, अंकित चौधरी , वेदप्रकाश आदि मौजूद रहे।

