
मोदी नगर (एकलव्य बाण समाचार)। शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में निकट छतरी वाला मंदिर स्थित कार्यालय पर गाजियाबाद के कांग्रेस जिला महामंत्री राधाकृष्ण शर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि कांग्रेसजनों ने अर्पित की। राधा कृष्ण शर्मा का 7 जुलाई 21 को प्रातः आकस्मिक निधन हो गया था । शोक सभा का संचालन शहर महासचिव नंदकिशोर शर्मा ने किया ।
शोक सभा में शहर कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि राधाकृष्ण शर्मा एक व्यावहारिक, जुझारू, कर्मठ, सभी के सुख- दुःख में काम आने वाले व्यक्ति थे, वे सदैव कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के संबंध में विचार-विमर्श करते रहते थे। उन्होंने जनहित में शहर के विकास एवं महंगाई आदि जैसे आंदोलनों में हिस्सा लिया ।
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि हमारे बीच से राधा कृष्ण शर्मा जैसा कांग्रेस का एक दमदार सिपाही चला गया, जिसकी कमी कभी पूरी नहीं की जा सकती है।
कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महासचिव सुनील शर्मा ने कहा कि राधाकृष्ण शर्मा व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने हमेशा गरीब, मजदूर,असंगठित ,किसानों के लिए संघर्ष किया जो कभी भुलाया नहीं जा सकता।
सभी वक्ताओं ने दिवंगत आत्मा को भगवान के श्री चरणों में स्थान देने और परिवार को इस दुःख की घड़ी में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
शोक सभा में मुख्य रूप से राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश शर्मा, कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ राष्ट्रीय सचिव जोगेश नेहरा, कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महासचिव सुनील शर्मा, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सन्नी नागर, पार्षद व युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विकास खारी, भारतीय किसान यूनियन जिला प्रवक्ता अनुज कुमार पंडित ,कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष मुनीश शर्मा, राहुल शर्मा, सेवा दल के जिला सचिव सुरेश शर्मा, महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष मनुंजला शर्मा, शहर कोषाध्यक्ष श्री ओम शर्मा, शहर उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, रवि सिंह, शहर महासचिव हरविंदर भूटानी , शारदा सैन, अशोक शर्मा, कन्हैयालाल शर्मा, सुनील वत्स, मुकुल शर्मा, शहर सचिव गुलबीर, अरूण त्यागी, पं योगेश शर्मा, अनिल गौतम पत्रकार, अय्यूब पत्रकार, चांद वीर चौधरी, अनिल कुमार शर्मा, शहर प्रवक्ता डॉ. जेपी सिंह, शहर सचिव इन्द्रा शर्मा, बीना ठाकुर, मंजू राणा, डा. एसके शर्मा, अनिल कुमार, राम किशन शर्मा, पूर्व सभासद गजेन्द्र कौशिक, श्री ओम शर्मा, अमन कुमार, रविन्द्र कुमार, गोलू, शहर सचिव सलमान नकवी, अभय शर्मा, निर्मल पाॅल, आकाश वर्मा, रामपाल कश्यप, प्रिंस कुमार, अरूण शर्मा, शिवानी चौधरी सहित कांग्रेसजन मौजूद रहे।

