
महंगाई के विरोध में कांग्रेसी सड़कों पर उतरे
भैंसा बुग्गी व घोड़ा बुग्गी से पहुंचे कलक्ट्रेट
तख्तियों पर सरकार विरोधी नारे
डीएम को सौंपा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला/शहर कांग्रेस कमेटी बिजनौर ने जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान के नेतृत्व में जिले भर के कांग्रेसजनों ने देश प्रदेश में निरन्तर बढ़ रही महंगाई जैसे डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ भैंसा बुग्गी व घोड़ा बुग्गी चला कर एवं हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया।
डीएम को सौंपा ज्ञापन-
जिले भर के कांग्रेसजन जिला कांग्रेस कार्यालय पर इक्कठा हुए और जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान के नेतृत्व में भैंसा बुग्गी/घोड़ा बुग्गी चला कर हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी ओर प्रदर्शन करते हुए मुख्य डाक घर चौराहा, शंभु दयाल का चौराहा, राम का चौराहा, रोडवेज का चौराहा होते हुए जिला कलक्ट्रेट पहुंचे और देश के राष्ट्रपति को सम्बोधित मांग पत्र जिलाधकारी बिजनौर को दिया। मांग पत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि देश निरन्तर डीजल/पेट्रोल/रसोई गैस के दामों की बढ़ोत्तरी पर तुरन्त अंकुश लगाया जाये और बढ़े हुए दामों को तुरंत वापस लिया जाए।
बर्खास्त करें सरकार- शेरबाज पठान
जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान ने कहा कि भाजपा शासन काल में दिन प्रतिदिन खाद्य पदार्थो के साथ साथ डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस के दामो में भी निरन्तर बढ़ोत्तरी की जा रही है। जबकि देश कोरोना जैसी महामारी की चपेट में है। देश प्रदेश में कारोबार चौपट है देश में आम जनता महामारी के चलते भूखे मरने के कगार पर है। सरकार को इस बुरे समय में देश की जनता आर्थिक सहायता देकर मदद करनी चाहिए थी, लेकिन सरकार दिन प्रतिदिन डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस के दामों को बढ़ाने में लगी है। सरकार की ऐसी हिटलरशाही के चलते पूरे देश मे त्राहि त्राहि मची हुई है। गरीब परिवारों की पहुंच से रसोई जैसी जरूरत की चीज दूर होती जा रही है। देश की राजधानी के बॉर्डर पर किसान पिछले कई महीनों से सरकार के काले कानून के खिलाफ इतनी तेजगर्मी में धरने पर बैठा है, जिनकी सरकार को रत्ती भर भी परवाह नहीं है। इस जिला कांग्रेस कमेटी बिजनौर घोर निंदा करती है और राष्ट्रपति जी से ऐसी जन विरोधी सरकार को तुरंत बर्खास्त करने की मांग करती है।
ये रहे मौजूद-
धरना प्रदर्शन में शेरबाज पठान, ठाकुर अवनीश कुमार, बाबू डूंगर सिंह एड, मुनीश त्यागी, जिला महासचिव नजाकत अल्वी, पूर्व विधायक सतीश कुमार गौतम, श्रीमति ओमवती, नासीर चौधरी अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव, अनीस विशाल अंसारी, मुदस्सिर जमा खां, अभिषेक सूर्यवंशी, इंतजार हुसैन, हुसैन अहमद अंसारी, सुधीर कुमार एड., मुन्नालाल प्रेमी, रोहित कुमार रवि, इलियास कुरेशी, हुक्म सिंह, वसिउर्रहमान, आदित्य सिंह, सरदार गुरुमुख सिंह, जनेआलम, मुनेश तंवर, दिवान, राजवीर सिंह सैनी, मनोज शर्मा, खुर्शीद अनवर कासमी, अब्दुल समद आजाद, मीनाक्षी सिंह, अनिल कुमार, अरशद अंसारी, ओमकार सिंह, अनीस अंसारी, शरफरात, मलिक, असलम चौधरी, निजामुद्दीन, हिलाल अंसारी,अमजद खान, अदनान शेख, गुरुवेंद्र सिंह, आमिर अंसारी, चन्द्र सिंह सैनी, मिस बाबुल हसन, हाजी अहसान अंसारी, प्रदीप ठाकुर, कुंवर नरजित सिंह, रामचन्द्र सिंह, इस्माईल तुर्क, आसिम खां, सरवर ठेकेदार, गुलशन कुमार, अतहर जुनेद, डा. यज्ञ दत्त गौड़, हाजी आदिल, सतीश कर्णवाल, मुस्तकीम राईन, मो.नवेद, राकेश शर्मा, मो. अकरम खां, अवनीश कुमार, सुरेंद्र सिंह, वाजिद मंसूरी, सरफराज, जसराम सिंह, भूदेव सिंह, मनोज चौहान, शब्बन शेख, सैफ बाबा, अरमान सैफी, अभिनव अग्रवाल, गौरव शर्मा, मुन्ना कुरैशी, असलम खां, मतलूब अहमद कुरैशी, जहांगीर जैदी, सलमान, मो. फुरकान, अहमद,डा. शाहनवाज, विशाल कुमार, महबूब राईन, मोहमद अहमद, जावेद अंसारी, अतीक अहमद, राहुल, मनजीत ठाकुर आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।

