बड़े बड़े वादों के बल पर बनीं ग्राम प्रधान। चलीं पुराने प्रधान के नक्शेकदम पर। सार्वजनिक शौचालय पर कर दीं अवैध रूप से नियुक्तियां। बिना प्रस्ताव, बिना कोई सूचना अवैध रूप से नाला निर्माण।
निजामतपुरा गंज/बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)
विकास कार्य कराने एवं पंचायत को भ्रष्टाचार मुक्त रखने के बड़े-बड़े वादों के साथ पहली बार प्रधान बनी ग्राम पुरा निवासी फिरोजा परवीन भी शायद पुराने प्रधान के कदमों पर चल निकली हैं। उनके प्रधान बनने के साथ ही गांव वासियों को उम्मीद थी। ग्रामीण सोच रहे थे कि जिस भ्रष्टाचार मुक्त ग्राम पंचायत बनाने का वादा किया गया था, शायद वह नए प्रधान द्वारा पूरा किया जाएगा। परंतु प्रधान द्वारा किया गया वादा खोखला साबित हुआ। अभी 4 दिन नहीं हुए प्रधान बने कि प्रधान जी ने अपनी असलियत दिखानी शुरू कर दी है। इसका जीता जागता सबूत ग्राम के सार्वजनिक शौचालय पर अवैध रूप से की गई नियुक्तियां हैं। यही नहीं बिना कोई प्रस्ताव, बिना कोई सूचना दिए अवैध रूप से नाला निर्माण किया गया। इसमें भ्रष्टाचार की बू आ रही है। सूत्रों का कहना है कि अभी तक पंचायत के कार्यों के संचालन हेतु ग्राम प्रधान अधिकृत ही नहीं है, तो ग्राम पंचायत में कार्य किस आधार पर किया गया। आरोप है कि नाला निर्माण या तो लेनदेन के आधार पर किया गया और इसी आधार पर नियुक्तियां की गई अथवा प्रधान जी द्वारा अन्य कोई खेल किया गया। अब यह तो वही जाने अथवा ग्राम पंचायत अधिकारी, परंतु जनता का कहना है कि प्रधान जी द्वारा विकास के वादे को इस तरह पूरा किया जा रहा है कि नाला निर्माण में अत्यंत घटिया सामग्री लगाई गई है एवं सड़क एवं नाले को उखाड़ने के दौरान पुरानी लगी ईटों की शायद बंदरबांट कर दी गई। अब इसका जवाब तो प्रधान जी ही दे सकती हैं परंतु आम जनता को विकास की उम्मीद करना बेमानी है क्योंकि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं। अभी तो शुरुआत है। अभी तो पूरे 5 वर्ष ग्राम पंचायत को जमकर भ्रष्टाचार झेलना है?
