
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत गिरीश चंद सांसद नगीना लोक सभा के कर कमलों द्वारा नूरपुर क्षेत्र के दो प्रमुख मार्गो का शिलान्यास किया गया।
एसएच 76 से छज्जूपुर होते हुए जलीलपुर नूरपुर मार्ग की कुल लंबाई 9.150 किलोमीटर है और अनुबंधित लागत रुपए 570.40 लाख है। इसी प्रकार यूपी 1666 में ताजपुर रवाना शाहपुर खेड़ी मार्ग की कुल लंबाई 8.900 किलोमीटर है। इसकी अनुबंधित लागत रुपए 507. 51 लाख है। उक्त कार्य नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। कार्यदाई संस्था निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग धामपुर है। शिलान्यास अवसर पर सुधीर कुमार अग्रवाल अधिशासी अभियंता, एई आरसी वर्मा, जेई गजेंद्र सिंह, जेई वीरेंद्र सिंह, जितेंद्र सागर जिला अध्यक्ष बसपा बिजनौर, जियाउद्दीन अंसारी प्रभारी विधानसभा क्षेत्र नूरपुर, इसरार नबी जिला उपाध्यक्ष, अखिलेश हितेषी मुख्य सेक्टर प्रभारी, दीपक कुमार सेक्टर प्रभारी, काके सिंह रवि सेक्टर प्रभारी, बलवंत सिंह अध्यक्ष नूरपुर, परम सिंह प्रधान आदि लोग साथ रहे।
