बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। एसपी डा.धर्मवीर सिंह ने झालू में आरएसएस कार्यकर्ता उमंग चौधरी को थप्पड़ मारने और हाथापाई करने वाले दरोगा को सस्पेंड कर दिया है।
कस्बा झालू निवासी आरएसएस कार्यकर्ता उमंग चौधरी गुरुवार को अपने पिता का चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए झालू चौकी पर तैनात दरोगा अरुण कुमार राणा से रिपोर्ट लगवाने के लिए गए थे। दरोगा ने रिपोर्ट लगाने से इंकार कर दिया और कहा कि वे इस तरह कोई रिपोर्ट नहीं लगाएंगे। उमंग चौधरी से बदसलूकी करते हुए उन्हें थप्पड़ मारकर हाथापाई शुरू कर दी। घटना का पता चलने पर हिंदू संगठनों के तमाम कार्यकर्ता चौकी पर पहुंचे और हंगामा किया। पूर्व सांसद भारतेंद्र सिंह भी वहां पहुंच गए। सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता से मिले। सीओ ने एसपी को अपनी रिपोर्ट भेज दी। एसपी ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया है।
