
बिजनौर/हरिद्वार (एकलव्य बाण समाचार)। थाना श्यामपुर क्षेत्रान्तर्गत एक बॉर्डर पुलिस मीटिंग का आयोजन किया गया।

मीटिंग में उत्तर प्रदेश पुलिस एवं उत्तराखंड के अधिकारी क्षेत्राधिकारी श्यामपुर, थानाध्यक्ष श्यामपुर, चौकी इंचार्ज चंडी घाट, चौकी इंचार्ज लालढांग, क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद, थानाध्यक्ष मंडावली, एसडीएम नजीबाबाद, नायब तहसीलदार हरिद्वार एवं अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

बैठक में आगामी कांवड़ मेला को लेकर विचार विमर्श किया गया तथा यह सुनिश्चित किया गया कि उत्तराखंड में कांवड़ मेला पूर्णतया प्रतिबंधित है। इसलिए इस प्रतिबंध का भरपूर प्रचार एवं प्रसार किया जाए ताकि कोई भी कांवड़िया उत्तराखंड में न आ सके। इसके अतिरिक्त अपराध की दृष्टि से भी इस मीटिंग में वार्ता हुई। किसी भी प्रकार के अपराध से संबंधित घटना में जनपदों में समन्वय करते हुए एक दूसरे की मदद की जा सके, इस तथ्य पर खासा जोर दिया गया।
