
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। मंगलवार के स्थान पर शनिवार को संपूर्ण समाज समाधान दिवस का आयोजन मोहित कुमार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पब्लिक प्रभारी खंड विकास अधिकारी मोहम्मदपुर देवमल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में कोविड-19 व सोशल डिस्टेंसिंगका पूर्ण पालन किया गया।
लॉक डाउन होने के कारण तथा संपूर्ण समाधान दिवस की लोगों में जानकारी ना होने के कारण शिकायतें बहुत कम आई। समाधान दिवस में पहुंचे लोगों की विभिन्न विभागों से संबंधित 20 शिकायतें ही पंजीकृत हुई। समाधान दिवस में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मोहित कुमार ने शिकायतों के संबंध में कहा कि सभी शिकायतों का निस्तारण पारदर्शिता के साथ समय से किया जाए। यदि इसमें किसी भी विभाग की कोई त्रुटि पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सरकार की मंशा है कि आमजन की शिकायतों का निस्तारण त्वरित तथा संतोषजनक हो। किसी भी प्रकार की कोई ढिलाई उसमें ना हो, निष्पक्षता के साथ उसका समय से निस्तारण करें, जिससे कि सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य हो सके। इस कार्य में शिथिलता किसी भी प्रकार बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर प्रीति सिंह तहसीलदार सदर, डॉक्टर नरेंद्र पाल सिंह प्रभारी खंड विकास हल्दौर सहित संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
