बारिश से शहर में जगह जगह हुआ जलभराव
लोगों का घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। बरसात की पहली बारिश में ही शहर में जगह जगह सड़कों व गलियों में जलभराव हो गया। इस कारण लोगों को परेशानी से जूझना पड़ा।
अफसरों के दावों के बावजूद शहर के लोगों को जलभराव की समस्या से निजात नहीं मिली। बरसात की पहली बारिश से दावों की पोल खुल गई। हर बारिश की तरह आवास विकास में एक बार फिर जलभराव होने से कालोनी के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग अपने घरों में कैद हो कर रह गए और जलभराव के चलते घरों से बाहर नहीं निकल पाए। रविवार की देर रात शुरु हुई बारिश सोमवार को दिन भर होती रही। बारिश के चलते शहर में कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। सुबह से ही बारिश के कारण आवास विकास कालोनी में जलभराव हो गया। सड़क पर पानी ही पानी दिखाई पड़ रहा था। यहां से गुजरना भी मुश्किल हो रहा था। कुछ लोग अपने घरों से गाडिय़ों से ही बाहर निकल सके। वहीं कलक्टे्रट के पीछे सुरेन्द्रनगर कालोनी में भी जलभराव के चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। मोहल्ला जाटान, घेरराम बाग में भी नालियां गंदगी से अटी पड़ी रहीं। बताया गया है कि पिछले काफी दिनों से नालियों की सफाई नहीं हुई है। यह मोहल्ला पहले ग्राम पंचायत में था लेकिन अब नगर पालिका का हिस्सा है।
नालियों में गंदगी होने के कारण बारिश का पानी सडक पर आने से जलभराव हो गया। जलभराव होने के कारण सड़क से गुजरना मुश्किल हो रहा था। नालियों का गंदा पानी सड़क पर आने से संक्रामक बीमारियों का भी खतरा बढ़ गया है। दूसरी ओर हेमराज रोड स्थित बड़े नाले की सफाई भी नहीं हुई है। कुछ दूर तक ही नाले की सफाई कराने के बाद काम को रोक दिया गया था औरअभी तक नाले की सफाई नहीं की गई है।