मूसलाधार बारिश ने तोड़ा पिछले 20 सालों का रिकॉर्ड
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। लगाातार दो दिन से हो रही वर्षा ने पिछले 20 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। 24 घंटे में 194.4 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वर्ष 2010 में भी एक दिन में बारिश का आंकड़ा सिर्फ 190 एमएम को ही छू पाया था। लगातार बारिश के कारण गांव से लेकर शहर तक जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। और तालाब भी लबालब हो गए हैं। खेतीबाड़ी के लिहाज से बादलों का बरसना बेहद मुफीद माना जा रहा है।
सोमवार को दिन में धूप बिल्कुल नहीं निकली सुबह से लेकर शाम तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। लगातार बूंदाबांदी और बारिश का सिलसिला जारी रहा। रविवार की देर शाम से बादलों का बरसना शुरू हो गया था। पूरी रात रात में भी घनघोर वर्षा हुई। बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर के रख दिया, कामकाजी लोग भी घरों से बाहर नहीं निकल पाए। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा।
कृषि अनुसंधान केंद्र नगीना में सोमवार को 194. 4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। बताया गया है कि वर्षा ने पिछले 20 सालों का रिकॉर्ड तोड़ कर रख दिया है। अनुसंधान केंद्र के मौसम प्रभारी के अनुसार साल 2010 में भी 24 घंटे के अंतराल में सिर्फ 190 मिमी बारिश हुई थी, जबकि साल 2000 में 1 दिन में बारिश पढऩे का रिकॉर्ड 194 के आसपास पहुंचा था। रविवार को 91 मिमी बारिश रिकार्ड की गई।